पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए हुए रवाना… |
CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए हुए रवाना…

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हुए । पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा एआईसीसी की बैठक है जो हमारी तीन दिन की बैठक थी उसकी रिपोर्ट आज हाई कमान को हम सौपेंगे उस पर चर्चा होगी जो भी दिशा निदेर्शों होगा हम आगे बढ़ेंगे । प्रशासनिक फेरबदल को लेकर के पूर्व सीएम ने कहा- नई सरकार बनी है ट्रांसफर होते रहता है अच्छा काम करें सभी अधिकारियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं ।

महतारी वंदन योजना को लेकर के पूर्व सीएम ने कहा- महतारी वंदन योजना पर कहा अभी सरकार को काम करने दीजिए जमीन पर उतरने दीजिए । पहले तीन मंत्री थे फिर एक हफ्ते बाद कैबिनेट बना फिर एक हफ्ते बाद विभाग मिला उसके एक हफ्ते बाद बंगला अलॉट हुआ है ।

अभी अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है-अभी तक केवल विज्ञापन और होर्डिंग में ही था। इंडिया गठबंधन द्वारा इलेक्शन कमीशन द्वारा अब तक समय नहीं दिए जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि बहुत गंभीर बात है इलेक्शन कमीशन को विपक्ष की बात सुनाई चाहिए।

READ MORE- CG News: हड़ताल खत्म होने से सब्जियों की आवक हुई शुरू, जानें मंडी में क्‍या रहा भाव…

अगस्त से समय मांग रहे हैं अभी तक आखिरी लेटर जयराम रमेश का है जो हमारे महामंत्री भी हैं, राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है. उसके बाद भी समय नहीं देना इसका मतलब यह है आप विपक्ष की आवाज उनकी बात सुनना ही नहीं चाहते ।

देश में ज्यादातर लोग ईवीएम पर उंगली उठा रहे हैं. उसकी निष्पक्षता पर जो फ्री एंड फेयर इलेक्शन है उस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार बनी हमको ईवीएम पर पहले भी विश्वास नहीं था अब भी नहीं है । हमने तो नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम में नहीं बैलट पेपर में करवाया था । छत्तीसगढ़ में सीबीआई जांच की अनुमति पर पूर्व सीएम ने कहा- जो रोक लगाया गया था रमन सिंह के शासनकाल में लगाया गया था केवल नोटिफिकेशन नहीं हुआ था ।

भारत सरकार से हमने कहा कि पिछली सरकार में जब प्रस्ताव भेजा था उसको नोटिफाई करिए । बात उतनी थी फैसला रमन सिंह के सरकार के समय का था । राहुल गांधी के न्याय यात्रा को लेकर के पूर्व सीएम ने कहा- पदयात्रा का असर होता ही है ।

पदयात्रा छत्तीसगढ़ में होगी तो हम शामिल होंगे ही एआईसीसी जैसे निर्देश देगी हम उसका पालन करेंगे और पदयात्रा में शामिल होंगे । छत्तीसगढ़ में यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी आज उस पर चर्चा हो सकती है ।

Related Articles

Back to top button